Jati Praman Patra Kaise Banaye? How To Apply Download Caste Certificate Online 2025

Jati praman Patra form ( जाति प्रमाण पत्र फॉर्म ) – राजस्थान में किसी भी योजना और किसी भी प्रकार का फायदा लेने के लिए कई सारे दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं जिसमे से एक होता हैं जाति प्रमाण पत्र. 

जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज हैं जिसकी मांग लगभग हर कार्य में होती हैं, चाहे वो सरकारी हो या निजी, जाति प्रमाण पत्र एक आवश्यक दस्तावेज बन चूका हैं. 

इस लेख में आपको जाति प्रमाण पत्र फॉर्म और इसको बनाने के पूरे प्रोसेस के बारे में ही बताया जाएगा. अतः आप इस लेख को अंत तक पढ़े ताकि आपको इसके सन्दर्भ में पूरी जानकारी मिल सके. 

जाति प्रमाण पत्र राजस्थान ( Jati Praman Patra Rajasthan ) 

राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान है. राजस्थान में जन्म प्रमाण पत्र के प्रोसेस की बात करे तो यह इतना आसान है की यह 3 दिन में पूरा हो जाता हैं. राजस्थान में ई-मित्र की सहायता से इस डॉक्यूमेंट को बनाया जाता है. 

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन पत्र भी श्रेणी के अनुसार अलग अलग होते हैं. Sc और st के लिए अलग और obc के लिए अलग आवेदन पत्र होता है.  

इन तीनों श्रेणी के जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जिन दस्तावेजों की आवश्यकता होती हैं उनमें कुछ हद तक समानता होती हैं.

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म ( Jati praman patra form )

राजस्थान राज्य में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए श्रेणी के अनुसार फॉर्म अलग होते हैं. इस फॉर्म की सूची आगे बताई हैं. आप अपनी श्रेणी के अनुसार इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं. 

क्रम संख्याश्रेणीडाउनलोड फॉर्म
1SC/ST श्रेणीफॉर्म डाउनलोड करे
2OBC श्रेणीफॉर्म डाउनलोड करे
3SBC श्रेणीफॉर्म डाउनलोड करे

राजस्थान में सामान्य श्रेणी के लिए जाति प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य नहीं हैं. इस सेक्शन में आपने Jati Praman patra form in hindi pdf rajasthan के बारे में जाना.

जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता

राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस दस्तावेज की आवश्यकता काफी जरुरी हैं. जाति प्रमाण पत्र आज एक अनिवार्य दस्तावेज बन चूका हैं. इसकी आवश्यकता निम्न हैं – 

  1. राजस्थान में किसी भी योजना में आवेदन करने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती हैं.
  2. राजस्थान में किसी भी छातृवती के लिए आवेदन करने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र काफी आवश्यक दस्तावेज हैं. 
  3. राजस्थान में हर सरकारी नौकरी के लिए भी इस दस्तावेज की  काफी आवश्यकता होती हैं.
  4. इसके अलावा यह एक जरुरी दस्तावेज हैं.

जाति प्रमाण पत्र फॉर्म ओबीसी राजस्थान ( Jati praman patra form OBC rajasthan ) 

राजस्थान में ओबीसी श्रेणी वालों के लिए फॉर्म आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. Download Jati praman patra form OBC अन्य श्रेणी के आवेदकों के लिए फॉर्म आप ऊपर बताई गई टेबल से डाउनलोड कर सकते हैं. 

जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज ( Jati praman patra banwane ke liye aavshyak dastavej )

राजस्थान में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए इन आवश्यक दस्तावेजो की आवश्यकता पड़ सकती हैं. 

  1. फॉर्म जिस श्रेणी का प्रमाण पत्र आप बनवाना चाहते हैं.
  2. आधार कार्ड, जो आवेदक हो उसका 
  3. मोबाइल नंबर
  4. नया पासपोर्ट साईट फोटो
  5. राशन कार्ड
  6. जाति का प्रमाण जैसे खेत की जमाबंदी या घर के किसी भी सदस्य का जाति प्रमाण पत्र , दोनों में से कोई एक

जाति प्रमाण कैसे बनाये ( Jati praman patra kaise banaye )

राजस्थान में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको कुछ आसान से स्टेप्स फॉलो करने पड़ सकते हैं. 

  1. स्टेप 1 – सबसे पहले आपको ऊपर बताये गये फॉर्म को डाउनलोड करना होता है.  
  2. स्टेप 2 – फॉर्म के साथ आपको कुछ जरूरी दस्तावेज भी लगवाने होते हैं. 
  3. स्टेप 3 – उसके बाद इस फॉर्म को आपको अपने नजदीकी ई-मित्र पर जमा करवाना होता है जहा से वो इस फॉर्म को ऑनलाइन करते हैं. उसके 3 से 4 दिन बाद आपका प्रमाण पत्र आपके हाथ में होता हैं. 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक ( jati praman patra online check rajasthan ) 

राजस्थान जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको कुछ आसान से प्रोसेस को फॉलो करना होता हैं जो इस प्रकार निम्न है – 

  • Step 1 – सबसे पहले आपको ई-मित्र से वो रेफ़रन्स नंबर लेने होते हैं जो जाति प्रमाण पत्र फॉर्म को ऑनलाइन करने के बाद मिले थे. 
  • Step 2 – उसके बाद आपको ई-मित्र की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होता है. 
  • Step 3 – इस पेज पर आने के बाद आपको यहां पर अपना रिफरेन्स नंबर Transaction नंबर वाले कॉलम में डालना होता है और साथ में कैप्चा कोड भी भरना होता है उसके बाद search पर क्लिक करके आप अपने प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर सकते हैं. 

जाति प्रमाण पत्र बनवाने का क्या चार्ज है ? ( जाति प्रमाण पत्र banwane ka kya charge hai )

राजस्थान में अगर आप जाति प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे कम शुल्क जो की 40 रुपये है, देना होता है. इस सरकारी शुल्क हैं. 

जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

अगर आप खुद अपना जाति प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं तो आपको कुछ यह निम्न स्टेप्स फॉलो करने पड़ सकते हैं. 

जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपके पास खुद की ईमित्र की ID होनी चाहिए. 

आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं जिसके बाद आप खुद अपने दस्तावेज घर पर बना सकते हैं अगर आप राजस्थान के लिए बनवाना चाहते हैं तो.

  • पहला चरण – सबसे पहले आपको राजस्थान राज्य सरकार दुवारा संचालित SSO Portal पर आना होता हैं. 
  • दूसरा चरण – अगले चरण में आपको इस वेबसाइट पर लॉग इन करना होता हैं. अगर इस पर आपका खाता नही हैं तो वो पहले बनाना होता हैं. 
  • तीसरा चरण – इसमें लॉग इन करने के बाद आपको कई सारी एप्लीकेशन दिखाई देती हैं, उनमे से आपको ईमित्र का चुनाव करना होता हैं. 
  • चौथा चरण – अगले चरण में आपको उस ईमित्र वाली ID से Utility वाले आप्शन का चुनाव करना होता हैं. 
  • पांचवा चरण – इस पेज पर आने के बाद, अगले चरण में आपको इसमें सर्च करना होता हैं Apply online for Caste Certificate इसमें आपको अपनी श्रेणी के अनुसार फॉर्म भरना होता हैं. 
  • छठा चरण – अगले चरण में आपको इस स्टेप में अपनी सारी जानकारी भरनी होती हैं उसके बाद इसमें जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना होता हैं. 
  • सातवा चरण – जैसे ही आपका फॉर्म सबमिट हो जाता हैं उसमे बाद आपको एक रिफरेन्स ID दी जाती हैं , उसकी सहायता से आप अपनी ID और फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं. 

फॉर्म में कुछ जरुरी दस्तावेजो को अपलोड करना होता हैं, उन्हें साफ़ और सही स्कैन करे. 

निष्कर्ष ( Nishkarsh ) 

इस लेख में आपको राजस्थान के जाति प्रमाण पत्र के बारे में बताया गया हैं और साथ ही यह कैसा बनाया जाता है के बारे में भी बताया गया है. उम्मीद करते हैं आपको यह लेख पसंद आया होगा. 

FAQ

Q. जाति प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे ? 

Ans. मूल निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए आप ई-मित्र पोर्टल की सहायता ले सकते हैं.

Q. Jati praman Patra form 

Ans, फॉर्म आप इस लेख में दिए गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

Leave a Comment