Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 | Bihar Vikas Mitra Bharti 2022, अलग-अलग पंचायतो में निकाली गयी भर्ती जल्दी करे आवेदन

बिहार सरकार की तरफ से एक बार फिर से विकास मित्र के लिए भर्ती निकाली गई है यह भर्ती अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया के लिए निकाली गई है, इस भर्ती में गया के अलग-अलग पंचायतों से विभागों में पद विसर्जित किए गए हैं इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता बहुत ही कम रखी गई है, अगर आप भी इन में आवेदन करना चाहते हैं आप भी साक्षर हैं, या फिर आप पांचवी पास है तो आप इन में आवेदन कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है ,आप अगर बिहार विकास मित्र बनना चाहते हैं तो अभी आप पद पर आवेदन कर सकते हैं इस पद पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में देने वाले हैं इस आर्टिकल को आप विस्तार से पढ़िएगा और अधिक जानकारी के लिए आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया-

इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करता इसका पत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय/नगर निगम/नगर परिषद या फिर नगर पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं.

इस आवेदन पत्र को सही प्रकार से भर कर सभी जरूरी दस्तावेज उनके साथ लगाकर मतलब छाया प्रति को साथ में लगाकर आग नीचे दिए गए पते पर जमा कर सकते हैं-

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान –

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय, शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम गया, नगर निगम परिषद बोधगया का कार्यालय-

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 Post Details-

Post NameNumber Of Post
बिहार विकास मित्र19

प्रखंड/शहरी निकाय के आधार पर रिक्तियों की जानकारी-

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 Important dates

  • संबधित प्रखंड/नगर निकाय में आवेदन प्राप्त करना :- 18/08/2022 – 08/09/2022 तक
  • आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण :- 15/09/2022 – 24/09/2022 तक
  • अंतिम चयन सूची का प्रकाशन :- 12/10/2022
  • नियोजन पत्र वितरण /शपथ ग्रहण/उमुखिकरण :- 27/10/2022

Bihar Vikas Mitra Vacancy Education Qualification-

  • आवेदक या आ वेदिका की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए.
  • महिलाओं में शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगा व शर्ते व अक्षर आंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रिय महिला होना अनिवार्य है.
  • महादलित अभ्यर्थी की उम्र दिनांक 01/01/2022 से न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक का मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं रहे पर नन मैट्रिक या 9वी पास 8वीं पास सातवी पास छठी पास एवं पांचवी पास होना चाहिए

Improtant Documents-

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

Bihar Vikas Mitra Vacancy Important Link-

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Related Posts

SBI Clerk Vacancy 2022 : How To Apply, Last Date, Full Notification

लाखों विद्यार्थियों की उम्मीद की किरण और उनके सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए अब भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती निकाली है। इस…

Free Government Certificate For All : अब शपथ लेकर बचाओ जिंदगी

सरकार ने एक नई government certificate for all citizens योजना को जारी किया है, इसमें सभी युवाओं को नशे के खिलाफ शपथ दिलाई जाएगी और सभी को…

BSF Recruitment For HC Post : Radio Oprator And Radio Mechanic Vacancy

वर्तमान समय में यदि आपके अंदर देशभक्ति की भावना है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तब आप किसी भी रूप में देश के लिए…

SSC CPO Recruitment 2022 Apply Online : 4300 सब इंस्पेक्टर SI की भर्ती

आज के समय में अनेक लोगो का सपना होता है पुलिस में जाने का। यदि आपका भी सपना है पुलिस में जाने का तब आपके पास SI…

Axis Bank Recruitment : 4474 क्लर्क, चपरासी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 10th, 12th पास जल्द करें आवेदन

Axis Bank Recruitment 2022 : आज के समय में नौकरी ढूंढना कितना ज्यादा मुश्किल है अगर आप भी कोई रोजगार ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह…

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended : Apply Online

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended (CIP) : में विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिनमें आपको Occupational Therapist, Library Clerk,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *