Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 | Bihar Vikas Mitra Bharti 2022, अलग-अलग पंचायतो में निकाली गयी भर्ती जल्दी करे आवेदन

बिहार सरकार की तरफ से एक बार फिर से विकास मित्र के लिए भर्ती निकाली गई है यह भर्ती अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया के लिए निकाली गई है, इस भर्ती में गया के अलग-अलग पंचायतों से विभागों में पद विसर्जित किए गए हैं इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता बहुत ही कम रखी गई है, अगर आप भी इन में आवेदन करना चाहते हैं आप भी साक्षर हैं, या फिर आप पांचवी पास है तो आप इन में आवेदन कर सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं.

अगर आप बिहार के निवासी हैं तो आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका है ,आप अगर बिहार विकास मित्र बनना चाहते हैं तो अभी आप पद पर आवेदन कर सकते हैं इस पद पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिए जाएंगे इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल में देने वाले हैं इस आर्टिकल को आप विस्तार से पढ़िएगा और अधिक जानकारी के लिए आप सभी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Bihar Vikas Mitra Bharti 2022 आवेदन प्रक्रिया-

इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन माध्यम से लिया जाएगा इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन करता इसका पत्र संबंधित प्रखंड कार्यालय/नगर निगम/नगर परिषद या फिर नगर पंचायत से प्राप्त कर सकते हैं.

इस आवेदन पत्र को सही प्रकार से भर कर सभी जरूरी दस्तावेज उनके साथ लगाकर मतलब छाया प्रति को साथ में लगाकर आग नीचे दिए गए पते पर जमा कर सकते हैं-

आवेदन पत्र जमा करने का स्थान –

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी का कार्यालय, शहरी क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निगम गया, नगर निगम परिषद बोधगया का कार्यालय-

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 Post Details-

Post NameNumber Of Post
बिहार विकास मित्र19

प्रखंड/शहरी निकाय के आधार पर रिक्तियों की जानकारी-

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 Important dates

  • संबधित प्रखंड/नगर निकाय में आवेदन प्राप्त करना :- 18/08/2022 – 08/09/2022 तक
  • आपत्ति प्राप्त करना एवं निराकरण :- 15/09/2022 – 24/09/2022 तक
  • अंतिम चयन सूची का प्रकाशन :- 12/10/2022
  • नियोजन पत्र वितरण /शपथ ग्रहण/उमुखिकरण :- 27/10/2022

Bihar Vikas Mitra Vacancy Education Qualification-

  • आवेदक या आ वेदिका की न्यूनतम योग्यता मैट्रिक या समकक्ष होना चाहिए.
  • महिलाओं में शैक्षणिक योग्यता नहीं मिलने पर साक्षर रहने पर भी चयन किया जा सकेगा व शर्ते व अक्षर आंचल योजना एवं स्वयं सहायता समूह के साथ जुड़ी हो तथा वे सामाजिक कार्य में प्रगतिशील सक्रिय महिला होना अनिवार्य है.
  • महादलित अभ्यर्थी की उम्र दिनांक 01/01/2022 से न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक का मैट्रिक पास अभ्यर्थी नहीं रहे पर नन मैट्रिक या 9वी पास 8वीं पास सातवी पास छठी पास एवं पांचवी पास होना चाहिए

Improtant Documents-

  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र

Bihar Vikas Mitra Vacancy Important Link-

Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment