आज के समय में अनेक लोगो का सपना होता है पुलिस में जाने का। यदि आपका भी सपना है पुलिस में जाने का तब आपके पास SI बनने का सुनहरा मौका है। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर (SI) कार्यकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर (GD) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
आज के समय में यदि आप पुलिस प्रशासन में जाना चाहते हैं, तब आपको इस पोस्ट में आवेदन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। यदि आप SI के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, आपको इस पोस्ट में SI के लिए योग्यता, उम्र, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी मिल जाएगी।
सब इंस्पेक्टर क्या होता है :
आज के समय में पुलिस प्रशासन में SI बड़े पोस्ट में से एक है, थाना उप प्रभारी के रूप में SI की नियुक्ति होती है, SI का 14 साल बाद प्रमोशन होता है और फिर DSP बना दिया जाता है। इस तरह से आप SI बनते है तब आप भविष्य में DGP भी बन सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यता :
वर्तमान समय में यदि आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तब आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है, तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पदों का नाम (Name of Posts)
वर्तमान समय में SSC और CRPF के द्वारा कुल वैकेंसी 4300 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और, इसके साथ ही निम्न पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है –
• दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (Executive)
• CISF
• CRPF
• ITBP
• SSB
आवेदन की तिथि :
सब इंस्पेक्टर बनने का सपना बहुत लोगो का होता है और यदि आप इस पोस्ट के लिए आवदेन करना चाहते हैं तब आप वर्तमान समय में आवेदन कर सकते हैं, इस पोस्ट से संबंधित मुख्य तिथि निम्न है–
• नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 10-08-2022
• आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-08-2022
उम्र सीमा (Age Limit)
आज के समय में सब इंस्पेक्टर सभी बनाना चाहता है, पर यह सभी के नसीब में नहीं होता है। यदि आप SI के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे है तब आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए, तभी आप आवेदन कर सकते है। और उम्र में छूट और अधिक जानकारी के लिए आप SSC द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
सलेक्शन :
वर्तमान समय में यदि आप SI के लिए आवेदन किया है तब आपको बता दे की आपका सलेक्शन तभी होगा जब आप स्टेप बाई स्टेप 5 स्टेज को पार करते है, और यह पांच स्टेप निम्न है –
• पेपर- I ऑनलाइन एग्जाम
• पेपर- II मुख्य परीक्षा
• शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET)
• चिकित्सा परीक्षा (DME)
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
यदि आप यह पांच स्टेज को पार कर लेते है अर्थात पास हो जाते है, तब आप SI बन जाते है।
सैलरी (Salary)
यदि आप SI की जॉब करने के बारे में सोच रहे है, और आपका इस जॉब में सलेक्शन हो जाता है, तब आपको वर्तमान समय में महीने का 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक मिल सकता है। इसके साथ ही आपको यात्रा भत्ता, और आवास की सुविधा दिल्ली में प्रदान किया जायेगा, और सेवानिर्वित होते है तब आपको SSC के पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा।
आवेदन कैसे करे (How to Apply)
वर्तमान समय में यदि आप SI बनना चाहते हैं तब निम्न स्टेप को धन में रखकर आवेदन कर सकते है–
• सबसे पहले आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाना होगा।
• जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब नया आवेदन SSC CPO के लिए आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
• फिर अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
• इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
• इसके पश्चात आप आवेदन की फीस का भुगतान कर दे।
• अब अंत में फॉर्म को जमा कर दे, इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन फीस :
यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तब आप एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी से संबंधित है तब आपको जीरो रूपये लगेगा और यदि आप सामान्य वर्ग, ओबीसी या EWS तब आपको 100 रूपये लगेगा।।