SSC CPO Recruitment 2022 Apply Online : 4300 सब इंस्पेक्टर SI की भर्ती

आज के समय में अनेक लोगो का सपना होता है पुलिस में जाने का। यदि आपका भी सपना है पुलिस में जाने का तब आपके पास SI बनने का सुनहरा मौका है। हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर (SI) कार्यकारी तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के अंतर्गत सब-इंस्पेक्टर (GD) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

आज के समय में यदि आप पुलिस प्रशासन में जाना चाहते हैं, तब आपको इस पोस्ट में आवेदन से संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी। यदि आप SI के लिए आवेदन करना चाहते हैं तब आप इस पोस्ट को अंत तक ध्यान से पढ़े, आपको इस पोस्ट में SI के लिए योग्यता, उम्र, आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जानकारी मिल जाएगी।

सब इंस्पेक्टर क्या होता है :

आज के समय में पुलिस प्रशासन में SI बड़े पोस्ट में से एक है, थाना उप प्रभारी के रूप में SI की नियुक्ति होती है, SI का 14 साल बाद प्रमोशन होता है और फिर DSP बना दिया जाता है। इस तरह से आप SI बनते है तब आप भविष्य में DGP भी बन सकते हैं।

शैक्षणिक योग्यता :

वर्तमान समय में यदि आप सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तब आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना अनिवार्य है, तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पदों का नाम (Name of Posts)

वर्तमान समय में SSC और CRPF के द्वारा कुल वैकेंसी 4300 पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है और, इसके साथ ही निम्न पोस्ट के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है –

• दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर (Executive)
• CISF
• CRPF
• ITBP
• SSB

आवेदन की तिथि :

सब इंस्पेक्टर बनने का सपना बहुत लोगो का होता है और यदि आप इस पोस्ट के लिए आवदेन करना चाहते हैं तब आप वर्तमान समय में आवेदन कर सकते हैं, इस पोस्ट से संबंधित मुख्य तिथि निम्न है–

• नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 10-08-2022
• आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-08-2022

उम्र सीमा (Age Limit)

आज के समय में सब इंस्पेक्टर सभी बनाना चाहता है, पर यह सभी के नसीब में नहीं होता है। यदि आप SI के लिए आवेदन करने के बारे में सोच रहे है तब आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होना चाहिए, तभी आप आवेदन कर सकते है। और उम्र में छूट और अधिक जानकारी के लिए आप SSC द्वारा जारी किया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

सलेक्शन :

वर्तमान समय में यदि आप SI के लिए आवेदन किया है तब आपको बता दे की आपका सलेक्शन तभी होगा जब आप स्टेप बाई स्टेप 5 स्टेज को पार करते है, और यह पांच स्टेप निम्न है –

• पेपर- I ऑनलाइन एग्जाम
• पेपर- II मुख्य परीक्षा
• शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक सहनशक्ति परीक्षण (PET)
• चिकित्सा परीक्षा (DME)
• डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

यदि आप यह पांच स्टेज को पार कर लेते है अर्थात पास हो जाते है, तब आप SI बन जाते है।

सैलरी (Salary)

यदि आप SI की जॉब करने के बारे में सोच रहे है, और आपका इस जॉब में सलेक्शन हो जाता है, तब आपको वर्तमान समय में महीने का 35,400 रुपए से लेकर 1,12,400 रुपए तक मिल सकता है। इसके साथ ही आपको यात्रा भत्ता, और आवास की सुविधा दिल्ली में प्रदान किया जायेगा, और सेवानिर्वित होते है तब आपको SSC के पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा।

आवेदन कैसे करे (How to Apply)

वर्तमान समय में यदि आप SI बनना चाहते हैं तब निम्न स्टेप को धन में रखकर आवेदन कर सकते है–

• सबसे पहले आपको एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ में जाना होगा।
• जैसे ही आप इस वेबसाइट के होम पेज में जाते है तब नया आवेदन SSC CPO के लिए आवेदन करे का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें क्लिक करना होगा।
• फिर अब आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाता है जिसे आप ध्यान पूर्वक पढ़कर सभी जानकारी सही से भर दे।
• इसके बाद आप आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर दे।
• इसके पश्चात आप आवेदन की फीस का भुगतान कर दे।
• अब अंत में फॉर्म को जमा कर दे, इस तरह से आप आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस :

यदि आप इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तब आप एससी एसटी और पीडब्ल्यूडी से संबंधित है तब आपको जीरो रूपये लगेगा और यदि आप सामान्य वर्ग, ओबीसी या EWS तब आपको 100 रूपये लगेगा।।

Related Posts

SBI Clerk Vacancy 2022 : How To Apply, Last Date, Full Notification

लाखों विद्यार्थियों की उम्मीद की किरण और उनके सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए अब भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती निकाली है। इस…

BSF Recruitment For HC Post : Radio Oprator And Radio Mechanic Vacancy

वर्तमान समय में यदि आपके अंदर देशभक्ति की भावना है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तब आप किसी भी रूप में देश के लिए…

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 | Bihar Vikas Mitra Bharti 2022, अलग-अलग पंचायतो में निकाली गयी भर्ती जल्दी करे आवेदन

बिहार सरकार की तरफ से एक बार फिर से विकास मित्र के लिए भर्ती निकाली गई है यह भर्ती अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया के लिए निकाली गई…

Axis Bank Recruitment : 4474 क्लर्क, चपरासी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 10th, 12th पास जल्द करें आवेदन

Axis Bank Recruitment 2022 : आज के समय में नौकरी ढूंढना कितना ज्यादा मुश्किल है अगर आप भी कोई रोजगार ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह…

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended : Apply Online

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended (CIP) : में विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिनमें आपको Occupational Therapist, Library Clerk,…

Indian GDS 2022 How To Apply, Eligibility, Age Etc..

नमस्कार दोस्तों, भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में अपने विभाग में नए कार्मिकों की भर्ती करने की घोषणा की है। भारतीय गाक विभाग ने GDS में…

Leave a Reply

Your email address will not be published.