Mobile phone se computer me data transfer kaise kare नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको ऐसे एक ट्रिक और तरीके के बारे मे बताने जा रहे है जिसके माध्यम से आप यह समझ सकते है की आप किस तरह से अपने मोबाइल फ़ोन से कंप्यूटर मे डाटा ट्रान्सफर कैसे करे।
अगर आपको इन सब के बारे मे नही पता तो हमारे इस लेख मे आपको इसके बारे मे पूरी जानकारी दी गई है। इस लेख मे इसी के बारे मे जानकारी दी गई है, आइये जानते है इस पुरे प्रोसेस के बारे मे और इस जानकारी के बारे में।
Mobile Phone से कंप्यूटर मे डाटा कैसे ट्रान्सफर करे ?
अगर आप मोबाइल मे डाटा ट्रान्सफर करना चाहते है तो उसके लिए आपके पास कुछ जरुर सामान होना चाहिए जैसे एक डाटा केबल और मोबाइल से जोड़ने वाली केबल इत्यादि। इसके लिए आपके पास कम से कम यह सभी डिवाइस होने जरुरी है।
मोबाइल से कंप्यूटर मे डाटा ट्रान्सफर इस तरह से करे ?
मोबाइल से कंप्यूटर मे डाटा ट्रान्सफर करने के लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होता है। इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका डाटा मोबाइल फ़ोन से कंप्यूटर मे ट्रान्सफर हो जाएगा।
- Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को डाटा केबल की मदद से कंप्यूटर को जोड़ना होता है।
- Step 2 – इसके बाद अपने मोबाइल मे डाटा सर्विस को स्टार्ट करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इसमे आपको अपने कंप्यूटर मे मोबाइल को एक्सेस करना होता है।
- Step 4 – इसके बाद जैसे ही आप इस आप्शन को शुरू करते है तो आपका पूरा मोबाइल का डाटा आपके कंप्यूटर मे दिखना शुरू हो जाता है।
- Step 5 – इसके बाद आप अपने डाटा को कंप्यूटर मे कॉपी कर सकते है।
इस तरह से आप अपने कंप्यूटर मे डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है।
मोबाइल मे डाटा केबल को कैसे एक्टिव करे ?
कई बार ऐसे देखने को मिलता है की मोबाइल से कंप्यूटर को कनेक्ट करने पर मोबाइल का डाटा या केबल उस कंप्यूटर मे दिखाई देता है। यह काफी ज्यादा पूछा जाने वाला एक सवाल है। इस सवाल के जवाब मे आप इतना समझ सकते है की आप इस तरह से अपने डाटा को ट्रान्सफर कर सकते है।
- Step 1 – सबसे पहले अपने कंप्यूटर को अपने मोबाइल से डाटा केबल के माध्यम से जोड़े और उसके बाद अपने मोबाइल को ओन करे।
- Step 2 – इसके बाद अपने मोबाइल मे सबसे पहले सेटिंग आप्शन को ओपन करे।
- Step 3 – इसके बाद इस सेटिंग वाले आप्शन मे आपको एक और आप्शन Developer के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक कर के अगले आप्शन लिस्ट मे जाये।
- Step 4 – इसके बाद इसमे आपको USB Debug के नाम से आप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर के उसे ओपन करे।
- Step 5 – उसके बाद इसमे आपको USB On / Off के दो आप्शन दिखाई देंगे। जिसमे से आपको ON का आप्शन का चुनाव करना होता है।
इसके बाद एक बार आपके मोबाइल और कंप्यूटर मे से डाटा को केबल को निकाल कर उसे वापस जुड़े और उसके बाद अपने कंप्यूटर मे My Computer / This pc मे जाके चेक करेंगे तो आपको वो आप्शन मिल जाएगा जिसके माध्यम से आप अपने डाटा को अपने मोबाइल से कंप्यूटर मे ट्रान्सफर कर सकते है।
Data Cable से डाटा कॉपी कैसे करे ?
डाटा केबल के माध्यम से अगर आप कॉपी करना चाहते है तो उसके लिए आपको इस प्रोसेस को फॉलो करना होता है। इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मे इस केबल को कनेक्ट करना होता है। केबल को कनेक्ट करने के लिए इस प्रोसेस को सबसे पहले फॉलो करे –
- Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल को डाटा केबल की मदद से कंप्यूटर को जोड़ना होता है।
- Step 2 – इसके बाद अपने मोबाइल मे डाटा सर्विस को स्टार्ट करना होता है।
- Step 3 – इसके बाद इसमे आपको अपने कंप्यूटर मे मोबाइल को एक्सेस करना होता है।
- Step 4 – इसके बाद जैसे ही आप इस आप्शन को शुरू करते है तो आपका पूरा मोबाइल का डाटा आपके कंप्यूटर मे दिखना शुरू हो जाता है।
इसके बाद जैसे ही आपके कंप्यूटर मे मोबाइल फ़ोन का लोगो दिखाई देने लगता है तो उसके बाद इसको आपको ओपन करना होता है। जैसे ही आप इस फाइल को ओपन करते है तो उसके बाद इसमे आपको आपके मोबाइल मे रखे सभी डाटा के बारे मे दिखाई देता है।
जिस डाटा को आप कॉपी करना चाहते है उसको कॉपी करे और उसके बाद अपने कंप्यूटर मे उस फाइल को पेस्ट करे। जैसे ही यह डाटा पूरा कॉपी हो जाता है उसके बाद आपका डाटा आपके कंप्यूटर मे कॉपी हो जाता है।
Computer से मोबाइल Connect नहीं हो तो क्या करे ?
कई बार ऐसा देखने मे आता है की कंप्यूटर से मोबाइल कनेक्ट नही हो पाता है। अगर आप इस डाटा को कॉपी करते समय आपका मोबाइल कनेक्ट नही हो पाता है तो आप इस प्रोसेस को फॉलो कर के इसे कनेक्ट कर सकते है।
- Step 1 – सबसे पहले अपने कंप्यूटर को अपने मोबाइल से डाटा केबल के माध्यम से जोड़े और उसके बाद अपने मोबाइल को ओन करे।
- Step 2 – इसके बाद अपने मोबाइल मे सबसे पहले सेटिंग आप्शन को ओपन करे।
- Step 3 – इसके बाद इस सेटिंग वाले आप्शन मे आपको एक और आप्शन Developer के नाम से दिखाई देता है, उस पर क्लिक कर के अगले आप्शन लिस्ट मे जाये।
- Step 4 – इसके बाद इसमे आपको USB Debug के नाम से आप्शन दिखाई देगा उस प्रोसेस की मदद से अपने मोबाइल मे USB को Debug करते रहे।
इस तरह से आप अपने कंप्यूटर मे मोबाइल को कनेक्ट कर सकते है और आपके कंप्यूटर मे मोबाइल के डाटा को कनेक्ट कर सकते है।
Read Also
- Indian GDS 2022 How To Apply, Eligibility, Age Etc..
- UPSC CDS II Examination Apply Online 2022
- UPSC NDA II Requirement Apply Online 2022
- इस साल ये धांसू मूवीज आ रही है, देखे लिस्ट
अंतिम शब्द
इस लेख मे आपको mobile phone se computer me data transfer kaise kare के बारे मे बताया गया है। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा।