Indian GDS 2022 How To Apply, Eligibility, Age Etc..

नमस्कार दोस्तों, भारतीय डाक विभाग ने हाल ही में अपने विभाग में नए कार्मिकों की भर्ती करने की घोषणा की है। भारतीय गाक विभाग ने GDS में नए कार्मिकों को भर्ती की घोषणा की है। अगर कोई योग्य परीक्षार्थी इस भर्ती में हिस्सा लेना चाहता है तो उसको इस लेख को पूरा पढना होगा ताकि वो इसके बारे में जानकारी आसानी से ले सके। 

आईये जानते है इस भर्ती के बारे में पूरी जानकारी के बारे में। इस भर्ती के लिए कौन – कौन पात्र है और इसके लिए क्या – क्या योग्यता है। इन सब के बारे में पूरी जानकारी आपको हम बता रहे है।

डाक विभाग भर्ती

भारतीय डाक विभाग ने इस भर्ती की घोषणा हाल ही में की है। इस तरह की भर्ती में कौन – कौन भाग ले सकता है और इस फॉर्म को कौन – कौन भर सकता है। इस भर्ती में आवेदन करने के किन – किन योग्यताओं का होना जरुरी है आईये है इसके बारे में आसानी से – 

इस भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता इस प्रकार है – 

विभागभारतीय डाक विभाग
पदों का नामग्रामीण डाक सेवक, एवं शाखा पोस्टमास्टरऔर इसके साथ सहायक शाखा पोस्टमास्टर
कुल रिक्तियां 38926
शैक्षिक योग्यता10वीं पास
टेक्निकल योग्यता3 माह का कप्यूटर सर्टिफिकेट
आयु सीमा18 से 40
वर्तमान में चालू भर्तीBPM/ ABPM /Dak sevak
आवेदन माध्यमऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि2 मई 2022
आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2022
शुल्क भुगतान का तरीकाऑनलाइन या ऑफलाइन
आवेदन शुल्क100 रुपये
वेबसाइट 1appost।in

डाक विभाग भर्ती की योग्यता

डाक विभाग में भर्ती के लिए यह निम्न योग्यता जरुरी है –

  • इसके लिए सबसे पहली बात तो यह की इसमें केवल भारत के नागरिक ही आवेदन कर सकते है। 
  • इसके अलावा इस भर्ती के लिए कक्षा 10 पास आवेदक ही इसमें आवेदन कर सकता है। 

यह एक सीधी भर्ती परीक्षा है इसलिए इसमें आवेदन ऑनलाइन मांगे तो जायेंगे परन्तु इस भर्ती की कोई परीक्षा नही होगी। इस भर्ती के लिए आपके पास यह सभी योग्यताओं का होना जरुरी है। इस भर्ती में योग्य परीक्षार्थी अपनी सुविधा और अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन कर सकता है। 

डाक विभाग में भर्ती

इस भर्ती परीक्षा में आवेदक को जीडीएस के लिए आवेदन करना होता है। यह आवेदन का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है और इसके बाद इसमें आवेदक की कुछ डिटेल के साथ ही आवेदक को इस भर्ती में लाभ दिया जाता है। 

GDS की इस भर्ती का Notification हाल ही में जारी किया है। इस भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के बाद इसमें मेरिट के आधार पर आवेदक का सिलेक्शन होता है। 

डाक भर्ती में कौन – कौन आवेदन कर सकता है ?

इस डाक भर्ती में आवेदन करने के लिए कौन – कौन पात्र है, इसके बारे में हम आपको बता देते है। इस भर्ती में आवेदन करने वाला भारत का मूल निवासी होना चाहिए। इसके अलावा आवेदक कम से कम 10वीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए। 

इस तरह से यह परीक्षार्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकते है। इसके अलावा इस भर्ती में आवेदन करने के लिए कौन – कौन से दस्तावेज जरुरी है, आईये जानते है – 

डाक भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

इस डाक भर्ती के लिए आवेदन के पास यह सभी निम्न दस्तावेजों का होना जरुरी है जो इस प्रकार है – 

  • आवेदक का एक पहचान पत्र जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि में से कोई एक। 
  • आवेदक के पास मूल निवास प्रमाण पत्र भी होना जरुरी है। 
  • इसके अलावा आवेदक की कक्षा 10 की मार्कशीट का होना जरुरी है। 
  • इन सब के अलावा आवेदक के पास खुद का जाति प्रमाण पत्र और मूल निवास प्रमाण पत्र होना जरुरी है। अगर कोई आर्थिक रूप से कमजोर है और जनरल श्रेणी में आता है तो उसके उससे जुड़ा ईडब्ल्यूएस का प्रमाण पत्र देना होता है। 

किस राज्य में कितने पद

देश में डाक सेवा में जारी इस भर्ती के विज्ञापन में किन – किन राज्यों में कितने – कितने पद है आईये जानते है – 

राज्य के नामसंख्या
आंध्र प्रदेश1761
असम1143
बिहार990
छत्तीसगढ़1253
दिल्ली60
गुजरात1901
हरियाणा921
हिमाचल प्रदेश1007
जम्मू कश्मीर265
झारखंड610
कर्नाटका2410
केरला2203
मध्य प्रदेश4074
महाराष्ट्र3026
नार्थ ईस्ट551
उड़ीसा3066
पंजाब969
राजस्थान2390
तमिल नाडु4310
तेलंगाना1226
उत्तर प्रदेश2519
उत्तराखंड353
पश्चिम बंगाल1963
कुल पद38926

भारतीय डाक सेवा भर्ती में कैसे आवेदन करे

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए इस प्रकार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस ऑनलाइन प्रोसेस की मदद से आप काफी आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकते है। 

  • Step 1 – इसके लिए आपको सबसे पहले इस वेबसाइट पर आना होता है जो की भारतीय डाक सेवा की एक मुख्य वेबसाइट है।
  • Step 2 – इसके बाद इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको इसमें Register का आप्शन मिलता है। इसके रजिस्टर करने के बाद इसमें आपको अपनी जानकारी और निजी डिटेल भरनी होती है। 
  • Step 3 – जैसे ही इसमें आप रजिस्टर करते है तो उसके बाद आपको इसमें फीस भुगतान करने का आप्शन मिल जाता है। इस आप्शन की मदद से आपकी अपनी फीस का भुगतान करना होता है।
  • Step 4 – इसके बाद जैसे ही आप फीस का भुगतान कर लेते है तो उसके बाद ऑनलाइन आवेदन हेतु आईडी और पासवर्ड मिल जाते है।

इतना करने के बाद काफी आसानी से अपने आवेदन की प्रक्रिया की पूरा कर सकते है। इसमें जो भी प्रोसेस होता है तो पूरी तरीके से ऑनलाइन ही होता है। 

अंतिम शब्द

इस भर्ती में जो भी परीक्षार्थी आवेदन करना चाहता है वो उस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन दिए गये प्रोसेस के हिसाब से कर सकते है। इसके अलावा इस भर्ती में और भी कोई समस्या नही है क्योंकि यह केवल सीधी भर्ती है जो की मेरिट के आधार पर ही पूरी की जायेगी। अगर कोई आवेदक यह सोच रहा है की उसके कक्षा 10 में अच्छे मार्क्स है तो वो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है क्योंकि इस भर्ती में सिलेक्शन मेरिट के आधार पर ही होगा। 

Latest Post-

Related Posts

SBI Clerk Vacancy 2022 : How To Apply, Last Date, Full Notification

लाखों विद्यार्थियों की उम्मीद की किरण और उनके सरकारी नौकरी के सपने को पूरा करने के लिए अब भारतीय स्टेट बैंक ने एक भर्ती निकाली है। इस…

BSF Recruitment For HC Post : Radio Oprator And Radio Mechanic Vacancy

वर्तमान समय में यदि आपके अंदर देशभक्ति की भावना है और आप देश की सेवा करना चाहते हैं तब आप किसी भी रूप में देश के लिए…

SSC CPO Recruitment 2022 Apply Online : 4300 सब इंस्पेक्टर SI की भर्ती

आज के समय में अनेक लोगो का सपना होता है पुलिस में जाने का। यदि आपका भी सपना है पुलिस में जाने का तब आपके पास SI…

Bihar Vikas Mitra Vacancy 2022 | Bihar Vikas Mitra Bharti 2022, अलग-अलग पंचायतो में निकाली गयी भर्ती जल्दी करे आवेदन

बिहार सरकार की तरफ से एक बार फिर से विकास मित्र के लिए भर्ती निकाली गई है यह भर्ती अनुमंडल कार्यालय, सदर, गया के लिए निकाली गई…

Axis Bank Recruitment : 4474 क्लर्क, चपरासी के पदों पर निकली बम्पर भर्ती, 10th, 12th पास जल्द करें आवेदन

Axis Bank Recruitment 2022 : आज के समय में नौकरी ढूंढना कितना ज्यादा मुश्किल है अगर आप भी कोई रोजगार ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए यह…

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended : Apply Online

CIP Ranchi Recruitment 2022 Notification Released For Ward Attended (CIP) : में विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिनमें आपको Occupational Therapist, Library Clerk,…

Leave a Reply

Your email address will not be published.